इन फिल्मी सितारों की पत्नियां, कमाई में हैं अपने पतियों से भी आगे
सीमा सचदेव खान का बिजनेस
हाल ही में ड्रग्स केस का कनेक्शन सोहेल खान से जुड़ रहा था. इसकी वजह थी उनकी पत्नी सीमा सचदेव खान के भाई बंटी सचदेव, जिनकी कंपनी कॉर्नर स्टोन में काम करती थी सुशांत की पूर्व सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा सलियान. ऐसे में सोहेल की पत्नी सीमा भी चर्चा में आ गईं. सीमा की अपनी हस्ती भी कोई कम नहीं है. पैसे जैसी तमाम जरूरतों के लिए वह सोहेल खान पर निर्भर नहीं हैं. सीमा खान फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं. उन्होंने संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और सुजैन खान के साथ मिलकर बांद्रा में एक लक्जरी कॉन्सेप्ट रिटेल बुटीक भी लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘बांद्रा 190’. मुंबई में सीमा का एक ब्यूटी स्पा और सैलून भी है, जिसका नाम है ‘कलिस्ता’. बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि एक जमाने में वो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ सीरियल के लिए मोना सिंह का लुक भी डिजाइन कर चुकी हैं. उनके पिता का गारमेंट एक्सपोर्ट का बिजनेस था, इसलिए शुरू से ही उन्हें बिजनेस की समझ थी.
© Zee News हिन्दी