Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, गहलोत ने दिया मुफ्त यात्रा का तोहफा
जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर आज प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने महिलाओं को रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा तोहफा दिया है. प्रदेशभर में आज महिलायें रात 12 बजे रोडवेज बस में मुफ्त सफर ((Free travel)) कर सकती हैं. राज्य सरकार पिछले कई बरसों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को यह सौगात देती आई है. इस बार भी इसे बरकरार रखा गया है. महिलायें प्रदेश की सीमा में रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं. निशुल्क यात्रा को देखते हुये राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में रोडवेज बसों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.